तिवसा : किसान ने की आत्महत्या
तिवसा (अमरावती)। तालुका के शेंदुरजना माहोरा के एक किसान ने विश प्राशन कर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे उजागर हुई. सतीश शालिकराम दहेकर (25) ऐसा मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले साल हुए ओलावृष्टि से खेत की सोयाबीन फसल का नुकसान हुआ था। इस बार की दिवाली भी बिना फसल की वजह से अंधकार में गयी है. इसी तरह से सोयाबीन के नुकसान के साथ आया संकटमय चित्र आँखो के सामने आनेपर सतीश ने गांव के घर के तबेले में विश प्राशन करके आत्महत्या कर ली. खेत में बुआई के लिए अलग-अलग बैंक से कर्ज लेने पर किसान ने आत्महत्या की है ऐसा बताया जा रहा है. तिवसा पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.
Representational Pic