Advertisement
झिलपा की घटना
काटोल (नागपुर)। यहां के झिलपा के एक किसान ने खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की घटना घटी. यह घटना सोमवार 6 अप्रैल को घटी. सुरेन्द्र खुशालराव आदमने (43) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र अल्पभूधारक किसान था. उसने खेती के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया, झिलपा से 1 लाख 23 हजार 677 रूपये का कर्ज वहीं साईं नागरी पतसंस्था कटोल से 30 हजार ऐसा कुल 1 लाख 53 हजार 677 हजार का कर्ज लिया था. ओलावृष्टि से खरीप व रब्बी फसल का नुकसान हुआ जिसे सुरेन्द्र काफी चिंतित था. जिससे तंग आकर उसने सोमवार को अपने ही खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. 3 बेटे, पत्नी, पिता ऐसा मृतक का परिवार है.