Published On : Sun, Jul 12th, 2015

तिवसा : किसान ने की आत्महत्या

Advertisement

Tiwasaतिवसा (अमरावती).
यहाँ के 55 वर्षीय किसान ने शुक्रवार 10 जुलाई की शाम 5.30 बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवसा तहसील के अहमदाबाद के किसान देवीदास दौलतराव तायडे ने ही घर में फांसी लगा ली। तायडे के पास एक एकड़ सुखी जमीन है. पिछले 2 वर्षो से अच्छी खेती की आशा पर सोसायटी की बैंक से कर्जा लेकर खेती कर रहे थे। लेकिन कम बारिश के कारन फसल अच्छी नही हो रही थी. जिससे कर्जा बढ़ता ही चला गया. शासन से कर्ज माफ़ी की अपेक्षा थी, लेकिन इस वर्ष भी अपेक्षा ही रह गई। इस कारन देवीदास तायडे को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा.

अनियमित बारिश के कारन किसान कुछ वर्षों से बहुत परेशान है. फसल का नुकसान और कर्ज का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. किसान अपनी बेटीयों की शादी, बच्चों की शिक्षा जैसे जरूरतें पूरी नही कर पा रहा. इस कारन किसानों की आत्महत्या की संख्या बढती जा रही है. पंधरा दिन पहले बुवाई के बाद जोरदार बारिश के कारन किसान की चिंता बढ़ गई है। इस कारन किसानों की आत्महत्या सत्र शुरू हो चुका है. सरकार ने चिंतित किसानों को जानकारी देना महत्व पूर्ण है. अगर सरकार ने कर्ज माफ़ नही किया तो किसानों की चिंता और आत्महत्या बढ़ती ही रहेंगी। महीने भर में तिवसा की ये तिसरी किसान आत्महत्या है.