Published On : Mon, Sep 24th, 2018

देवेंद्र फडणवीस बोले-भगवान गणेश को डीजे की जरूरत नहीं

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणेश महोत्सव के दौरान डीजे और डॉल्बी साउंड पर रोक लगा दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि भगवान गणेश को ऐसे उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों की जरूरत नहीं है. वहीं डीजे और डॉल्बी साउंड प्रणालियों पर सरकार के रोक से कुछ गणेश मंडलों ने रोष व्यक्त किया है.

बता दें कि बम्बई उच्च न्यायालय ने इस सप्ताह के शुरू में ही सरकर के फैसला को सही ठहराया है. फडणवीस ने यहां मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भगवान गणेश को डीजे..डॉल्बी की जरूरत नहीं है, यह हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं.’’

उन्होंने कहा कि पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं. जबकि अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है. उनका मानना है कि धूमधाम कम नहीं होना चाहिए लेकिन हमें पर्यावरण और परंपराओं के बारे में भी सोचना चाहिए.