नागपुर महानगरपालिका (NMC) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर में भव्य और जोशीला रोड शो कर भाजपा के प्रचार को तेज़ धार दी। रॉयल एनफील्ड पर सवार मुख्यमंत्री के इस बाइक रोड शो में भारी संख्या में समर्थक उमड़े। जगह-जगह नारेबाज़ी, झंडे और उत्साह से भरा माहौल देखने को मिला।
करीब दोपहर 12.15 बजे शुरू हुए इस रोड शो में भाजपा के कई राज्य स्तरीय नेता भी मौजूद रहे। रोड शो भारत माता चौक, तीन नाल चौक, शहीद चौक, टांगा स्टैंड चौक, गांधी प्रतिमा, पंडित बच्चराज चौक, महाल चौक होते हुए महाल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा तक पहुंचा।
हाल के दिनों में मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपना पूरा चुनावी फोकस नागपुर पर केंद्रित रखा है। वे ‘देवाभाऊ के साथ तर्री पोहा’ जैसे जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से सीधे मतदाताओं से जुड़ते नज़र आए। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी ‘नितिनजी के साथ चना पोहा’ पहल के तहत मतदाताओं से संवाद कर चुके हैं।
मंगलवार को चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है, क्योंकि शाम 5.30 बजे के बाद 48 घंटे की प्रचार निषेध अवधि (साइलेंस पीरियड) लागू हो जाएगी। नगर आयुक्त एवं मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अभिजीत चौधरी ने बताया कि मतदान के लिए शहर की पूरी चुनावी मशीनरी तैयार है। नागपुर में मतदान गुरुवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी।








