Published On : Tue, Dec 19th, 2017

पुलिस व होमगार्ड के लिए पूर्व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Advertisement


नागपुर:  महाराष्ट्र पुलिस, होम गार्ड कुटुंब संघ महाराष्ट्र की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मॉरेस कॉलेज चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान होम गार्ड और महाराष्ट्र पुलिस के परिजन भी बड़ी तादाद में शामिल थे. इस दौरान मुख्य संयोजक दिलीप भोयर ने मांग की, कि शिक्षकों की तर्ज पर पुलिस की भी समस्याओं को सुलझाने के लिए विभागीय स्तर विधायक संघ बनाया जाए. साथ ही इसके दूसरी सरकारी नौकरियों के समान पुलिस के वेतन में महूसल अनुसार बढ़ोत्तरी की जाए, महिला पुलिस कर्मियों की प्रसूति के समय उनकी छुट्टियां बढ़ाई जाएं, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ दुर्घटना होने पर उनकी उपस्थिति दर्ज कराई जाए, उनकी छुट्टी न लगायी जाए, ऑन ड्यूटी शहीदों के जवानों के परिवार को सरकार की ओर से 2 करोड़ रुपये की मदद की जाए और उनके बच्चों को देश विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की जाए. पुलिस कर्मियों पर हमले को लेकर सेशन कमेंट कानून बनाया जाए.

इस दौरान बड़ी तादाद में नागपुर जिले समेत दूसरे जिलों से भी बड़ी तादाद में यहां पूर्व पुलिस कर्मी और उनके परिजन मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above