Published On : Thu, Jan 8th, 2015

अकोला : मुख्यमंत्री का आकस्मिक हवाई दौरा….

Advertisement


कृषी मंत्री को हवाई अड्डे पर उतार नागपुर रवाना

devendra
अकोला। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर कृषीमंत्री एकनाथ खडसे के साथ विमान द्वारा अकोला के शिवनी हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां खडसे को उतार कर विमान से नागपूर रवाना हुए जबकि खडसे सडक मार्ग से मुक्ताई नगर की ओर रवाना हुए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर मुंबई से नागपुर जानेवाले थे. कृषिमंत्री एकनाथ खडसे उन्हें अपने गाव ले जाने के लिए उनके साथ विमान में मौजूद थे.

दोपहर लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री का विमान शिवनी हवाई अड्डे पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई. आनन-फानन में हवाई अड्डे पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया. दोनों मंत्रियों के स्वागत के लिए प्रशानिक अधिकारी हवाई अड्डे पर पहुंचे. करीब 4 बजे मुख्यमंत्री का हवाई जहाज शिवनी हवाई अड्डे पर पहुंचा जिसमें केवल खडसे बाहर आए. जबकि मुख्यमंत्री ने विमान से बाहर निकले बगैर ही नागपूर के लिए उडान भरी. खडसे वाहन के जरिए सडक मार्ग से बालापुर होते हुए मुक्ताई नगर के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूर्व विधायक नारायणराव गव्हाणकर और जिला कृषि अधीक्षक प्रमोद लहाले उनके साथ वाहन में मौजूद थे. मुख्यमंत्री और कृषिमंत्री के इस आकस्मिक दौरे से प्रशासनिक अधिकारियों को काफी उठापटक करनी पडी थी.
devendra

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement