Published On : Sat, Nov 5th, 2016

चुनावी मौसम में शहर की गली -गली में होगा सडको का निर्माण कार्य ,स्थायी समिति ने करोड़ो के कामो को दी मंजूरी

Advertisement

नागपुर: शनिवार र हो हुई मनपा स्थायी समिति की बैठक में शहर में सडको का जाल बिछाने के लिए करोडो रुपयो के कामो के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा अंबाझरी तलाव में निर्मित विवेकानंद स्मारक परिसर के सौदर्यीकरण के लिए राशि आवंटित की गई है। आम सभा सीमेंट -डामर सडको के निर्माण और सड़क पर डामरीकरण के काम को प्रधानता दी गई है। इसके अलावा गांधीबाग में सोख्ता भवन में बीओटी आधार पर वाणिज्यिक संकुल के निर्माण के लिए पीएमसी नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। शनिवार को स्थायी समिति के सभा में पास हुए प्रस्ताव इस प्रकार है।

– प्रभाग 52 में डामर सड़क के लिए 2999820 रूपए
– प्रभाग 42 में डामर सड़क के लिए 2620293 रूपए
-प्रभाग 64 में डामर सड़क के लिए 2692337 रूपए
-प्रभाग 30 में डामर सड़क के लिए 266973 रूपए
– प्रभाग 71 सड़क किनारे i ब्लॉक निर्माण के लिए 2651392 रूपए
-प्रभाग 42 में सीमेंट सड़क के निर्माण के लिए 8500205 रूपए
-प्रभाग 42 में सीमेंट सड़क के निर्माण के लिए 8317966 रूपए
प्रभाग 23 में सड़क के डामरीकरण के लिए 3774225 रूपए
-प्रभाग 19 में सीमेंट सड़क के निर्माण के लिए 2685078 रूपए
-प्रभाग 8 में सडको पर डामरीकरण के लिए 4177337 रूपए की मंजूरी दी गई है।
-प्रभाग’27 में 2887030 रूपए के सीमेंट रोड को मंजूर किया गया है।
-प्रभाग 69 में डामरीकरण के लिए 4999813 मंजूर
-प्रभाग 38 में सीमेंट सड़क के लिए 3699629 रूपए का प्रावधान किया गया है।
– प्रभाग 16 में सीमेंट की सड़क के लिए 2699788 रूपए मंजूर
– मौज नरसाला ,महाविष्णु नगर में सड़क निर्माण -डामरीकरण के इन अतिरिक्त खर्च 441403 के साथ 7637612 रूपए की मंजूरी
-प्रभाग 64 में सड़क किनारे i ब्लॉक के निर्माण के लिए 4415920 रूपए
-प्रभाग 62 में डामरीकरण के लिए 4919689 रूपए
-प्रभाग’29 में सीमेंट सड़क हेतु 2998643 रूपए की मंजूरी दी गई है।
-प्रभाग’55 में सडको पर डामरीकरण के लिए 2998643 रूपए
– विवेकननद स्मारक में सौदर्यीकरण के लिए 2851205 रूपए आवंटित किये गए है।
-केलिबाग रोड पर बीओटी आधार पर बुधवार बाजार और गांधीबाग में सोख्ता भवन में सीएफसी व वाणिज्य संकुल का विकास करने के लिए पीएमसी के गठन का फैसला
-ग्रीन बस और रेड बस संचालन हेतु शहर परिवहन निधि के प्रस्ताव को समिति ने मंजूरी दी है।
– भविष्य में शहर की 6 विधानसभा की 39 सडको में 236 करोड़ की लागत से सीमेंटीकरण का काम किया जाने वाला है इसके लिए समिति ने मौजूद प्रस्ताव में बदलाव के अधिकार स्थायी समिति ने को दिया है।

शनिवार को मनपा की स्थायी समिति की सभा में सडको पर खास ध्यान दिया है। अगले वर्ष मनपा चुनाव होने वाले है जिसकी आचारसंहिता कुछ दिनों लग जाएगी। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कामो में दिक्कत पेश न आये इसलिए आज की सभा में ही सडक निर्माण कार्य के लिए फंड के आवंटन को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद अब नागरिक गली गली में विकास कामो का नजारा अपनी आँखों से देखेगे।

– राजीव रंजन कुशवाहा