Published On : Wed, Jan 18th, 2017

मतदान केंद्र के बाहर अपराधी उम्मीदवारों का सचित्र ‘फ्लेक्स’ लगेगा

Advertisement

NMC-Building
नागपुर:
आगामी महानगर पालिका एवं जिला परिषद चुनाव के मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अपराधी उम्मीदवारों की सचित्र जानकारी मतदान केंद्र के बाहर मिलेगी। राज्य निर्वाचन आयोग अपराधी उम्मीदवारों की सचित्र जानकारी देने वाला ‘फ्लेक्स’ मतदान केंद्र के बाहर लगाएगा। निर्वाचन आयोग का मानना है कि फोटो और नाम के साथ मतदान केंद्र के बाहर अपराधी उम्मीदवारों की सूचना पाकर मतदाता अपने उम्मीदवार के प्रति जागरुक बनेंगे और अपराधियों को अपना जन-प्रतिनिधि चुनने से बचेंगे।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े पैमाने पर अपराधियों को अपनी पार्टी में प्रवेश देते हैं और अक्सर चुनाव में उम्मीदवारी भी। मतदाता ज्यादातर इन अपराधियों के झांसे में आ जाते हैं और इन्हें चुनने की गलती कर बैठते हैं। स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए इन अपराधियों के विधायी संस्थाओं से दूर रखना जरुरी है, इसलिए सबसे पहले इन समाज-कंटकों के प्रति मतदाताओं को जागरुक बनाना जरुरी है। क्योंकि अंततः मतदाता ही तय करेंगे कि उन्हें कैसा जन-प्रतिनिधि चाहिए। इसलिए अपराधियों के ‘फ्लेक्स’ लगाए जाएंगे। ताकि मतदाता लोकतंत्र की रक्षा और अपनी सुरक्षा के लिए अपराधी छवि वाले उम्मीदवारों से बाज़ आए।