Published On : Fri, Mar 3rd, 2017

खड़से की एक याचिका ख़ारिज, दूसरी पर सोमवार को सुनवाई

Advertisement

Eknath Khadse

नागपुर: पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के ख़िलाफ़ जमीन ख़रीदी में गैर-व्यवहार से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही झोटिंग समिति ने एकनाथ खड़से की एक याचिका ख़ारिज कर दी है। जाँच समिति के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए खड़से के वकील ने मामले से प्रत्यक्ष तौर पर संबंध रखने वाले दो प्रशासनिक अधिकारियों को फिर एक बार बयान के लिए बुलाए जाने की अपील की थी जिसे शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ख़ारिज कर दिया गया।

मामले से सीधे तौर पर जुड़े एमआयडीसी विभाग की तरफ से पैरवी कर रहे वकील चंद्रशेखर जलतारे से इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी। समिति ने खड़से द्वारा ही मामले में रिकास्टिंग एंड स्ट्राइकिंग ऑफ़ इशू का मुद्दा उपस्थित किया था। जिस पर सोमवार को यानी 6 मार्च को सुनवाई होगी। खड़से के वकीलों ने एमआयडीसी के तत्कालीन सीईओ और पुणे के जिलाधिकारी को दोबारा बयान के लिए बुलाये जाने की अपील की थी।