Published On : Fri, Feb 15th, 2019

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

Advertisement

नागपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवान हमारे जो शहीद हुए इसके विरोध में आज नागपुर शहर युवा कांग्रेस की ओर से अवस्थी चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाकर नारे निर्देशक करके पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाकर हाफिज मकसूद मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध किया गया* आए दिन कश्मीर में आंतकवादी हमले से हमारे कई बेगुनाह जवान शहीद होते हैं और पाकिस्तान की सरकार उनका आतंकवादी संगठन का समर्थन करती है और उनके हौसले को बुलंद करती हैऔर आतंकवादी पीठ के पीछे से हमला करते हैं बमबारी और गोली चलाते हैं जिससे हमारे देश के जवान इनकी गोलियों का शिकार बनते हैं हमारे देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हम एक सिर के बदले 10 सिर लाएंगे अभी तक एक सिर नहीं लाए बड़ी बड़ी बात करने वाले हमारे देश के मंत्री वह भी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं यह देश का सबसे बड़ा हमला है इस हमले में हमारे देश के जवान शहीद हो गए हमको इन से बलिदान का बदला लेना चाहिए नहीं तो आतंकवादियों के और हौसले बुलंद होते रहेंगे *आज आतंकवादियों का विरोध में अवस्थी चौक पर नारी निर्देशक और पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बंटी शेलके के कहां है कि पाकिस्तानी सरकार आतंकवादियों का समर्थन करती है और बढ़ावा देती है नागपुर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तौसीफ खान* ने सरकार से मांग की है के जल्द से जल्द इन आतंकवादियों को फांसी के तख्ते पर चढ़ाया जाए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए

महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के फजलू रहमान क़ुरैशी नागपुर शहर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आकाश गुज्जर नागपुर शहर युवा कांग्रेस के महासचिव नावेद शेख नागपुर शहर युवा कांग्रेस महासचिव अजहर शेख नागपुर शहर युवा कांग्रेस के महासचिव शाहिद खान शहर युवा कांग्रेस के महासचिव बाबू खान
उत्तर नागपुर के अध्यक्ष अनमोल लोनार दक्षिण नागपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत धोटे राकेश निकोसे जी जॉन एक्शन जी रितेश भगवत सुमित ढोलके सादिक शेख अजमत खान इरफान खान इमरान शेख़ अनवर खान शाहिद शेख छोटू भाई फैजान कुरेशी नकील अहमद मोहम्मद शफीक दानिश अली मोनू खान जावेद खान प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement