Published On : Mon, Mar 2nd, 2020

शिक्षा विभाग के उप संचालक अनिल पारदी ने पदभार संभाला ,RTE एक्शन कमेटी द्वार स्वागत

नागपुर:आज दिनांक दो मार्च को शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उप संचालक नागपुर विभाग के अतिरिक्त उप संचालक के पद पर अनिल पारधी ने पदभार संभाला. इस मौके पर आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ तथा कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

अनिल पारधी के पदभार संभालते ही पालकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. पालकों को विश्वास है कि मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत मिलने वाले अधिकारों में उनको न्याय प्राप्त होगा.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रति सोमवार को और भार के अनुसार नागपुर कार्यालय में उप संचालक उपस्थित रहेंग. ऐसा अनिल पारधी ने कहा. इस अवसर पर संजय नगरे,अशफाक अली,कमल नामपलीवार, ज्ञानेंद्र तिवारी,मोहम्मद फैयाज, शेख़ इलियास,शेख़ फ़रहत,सलामउल्ला ख़ान,रवि पाल आदि उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement