Published On : Tue, Nov 17th, 2020

एड. वंजारी का विदर्भ में प्रचार अभियान भंडारा जिले में भी बैठकें हुईं

नागपुर: नागपुर मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावों में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, पीरिपा (कवाडे), आरपीआई (गवई समूह) और महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार एड. अभिजित वंजारी ने चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर जिलों के बाद अब भंडारा जिले में भी प्रचार अभियान तेज किया है। मंगलवार को नागपुर जिले के उमरेड में एक अभियान बैठक आयोजित करने के बाद, एड. वंजारी ने भंडारा जिले के शाहपुर में एक बैठक की और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।

महाराष्ट्र विधान परिषद में बदलाव लाने का निर्णय एड. वंजारी द्वारा लिया गया है। अभिजीत वंजारी ने दिवाली के बाद अपने अभियान को गती प्रदान कि है। चंद्रपुर, नागपुर, गढ़चिरौली में बैठक आयोजित करने के बाद, आज उन्होंने भंडारा जिले में एक बैठक की। ऑल इंडिया ओबीसी फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाडे उनके हर सभा में साथ कर रहे हैं।

Advertisement

उमरेड में हुई सभा में मंच पर आयटीआय उमरेड के देवरावजी इटनकर के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक, जिला परिषद सदस्य शंकर डाडमल, राष्‍ट्रवादी नेते लिलाधर धनविजय, माजी सभापती अरुण हटवार, शिवसेनेचे हरीष कडवू, नंदा नारनवरे, उमरेड की नगरसेवक योगिता ईटनकर, राष्‍ट्रवादी सेल के अध्‍यक्ष विलास गवळी, माजी नगराध्‍यक्ष गंगाधर रेवतकर, िदलीप भोयर, रमेश किलनाके, शिरीष मेश्राम, सुरज ईटनकर, मनोज तितरमारे, महादेव जिभकाटे, सुरेश कुकडे और अन्य उपस्थित थे।

भंडारा जिले के शाहपुर में हुई बैठक में पूर्व विधायक आनंदराव वंजारी, माजी राज्‍यमंत्री बंडू साबरबांधे, भंडारा जिल्‍हा कॉंग्रेस अध्‍यक्ष मोहन पंचभाई, सचिव गौरीशंकर मोटघरे, प्रदेश सचिव प्रमोद तितरमारे, सेवादलाचे कैलास भगत, माजी जिल्‍ हा अध्‍यक्ष प्रेमसागर गणवीर, ओबीसी जिल्‍हा अध्‍यक्ष रवी भुसारी,अल्‍पसंख्‍याक जिल्‍हा अध्‍यक्ष आवेश पटेल, अनुसूचित जाती जिल्‍हा अध्‍यक्ष सुरेश मेश्राम, भंडारा तालुका सचिव धनंजय तिरफडे, एनएसयुआयचे जिल्‍हा अध्‍यक्ष पवन वंजारी, युवक कॉंग्रेसचे जिल्‍हा अध्‍यक्ष राकेश कारेमोरे, महिला कॉंग्रेस जिल्‍हा अध्‍यक्ष प्रिया खंडारे, सीमा थुटे, पायल सिंग, रुपलता जांभुळकर, जयश्री बोरकर, शिशिर वंजारी, अमर रगडे, अजय गडकरी, रिजवान काजी, विनीत देशपांडे, अभीर चौधरी मुख्य अतिथि थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement