Published On : Wed, Nov 18th, 2020

WhatsApp की ये हैं तीन सबसे खतरनाक सेटिंग्स, तुरंत बदल लें वरना…

Advertisement

अगर आपके WhatsApp पर आने वाले फोटो या वीडियो अपने आप ही सेव हो जाते हैं तो तुरंत सेटिंग बदलें. दरअसल साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार फोटोज कई बार ट्रोजन होर्स (Trojan horse) की तरह काम करते हैं. इनकी मदद से हैकर्स आपके स्मार्टफोन को बड़ी आसानी से हैक कर सकते हैं. इससे बचने के लिए तुरंत अपने WhatsApp सेटिंग में जाएं. अब चैट्स को क्लिक करके Save to Camera Roll को बंद कर दें.

अब तक कहा जाता है कि Apple की सिक्योरिटी सबसे मजबूत है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कभी भी WhatsApp का बैकअप iCloud में नहीं लेना चाहिए. कोई भी WhatsApp चैट iCloud में जाने के बाद एप्पल की प्रॉपर्टी हो जाती है. iCloud में पहुंचने के बाद आपकी चैट decrypted हो जाती है. यानी सुरक्षा एजेंसियां आपकी चैट्स को एप्पल से ले सकती है. एक्सपर्ट्स इसी लिए iCloud में बैकअप लेने से मना करते हैं.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

WhatsApp ने हाल ही में Disappearing messages यानी अपने आप मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन लॉन्च किया है. लेकिन प्राइवेसी के हिसाब से ये भी एक खतरनाक फीचर है. मसलन, WhatsApp में ये अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज कम से कम 7 दिन तक रहते हैं. ऐसे में आपके मैसेज नोटिफिकेशन में बने रहते हैं, साथ ही इन चैट्स को दूसरा यूजर कैप्चर कर सकता है. साथ ही रिसीव करने वाले यूजर आपके मैसेज को बैकअप में रख सकता है. सुरक्षा के लिहाज से आप चैट तुरंत डिलीट कर दें.

Advertisement
Advertisement