Advertisement
यवतमाल: शुक्रवार रात सवा नौ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। माहूर, आर्णी, महागांव उमरखेड तहसीलों में भी झटके महसूस हुए। महागांव तहसील के बोरी इजारा इलाके में भी झटके महसूस किए गए। जहां अचानक दीवारें हिलती नजर आईं, इससे लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
दीवार में क्रेक आने के बाद कुछ लोग घर में घुसने से डरते नजर आए, हालांकि जिलाधिकारी अजय गुल्हाने और उमरखेड़ के एसडीओ स्वप्निल कापड़नीस ने इस मामले में रहवासियों से सचेत रहने की अपील की है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों तक जानकारी पहुंच रही है।
अलर्ट रहने की सलाह
रिक्टर स्केल वर इसकी तीव्रता 3.9 बताई जा रही है। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।