Published On : Mon, Nov 18th, 2019

डाॅ. प्रितम भिमराव गेडाम को मिलेगा राज्यस्तरीय 2019 का ‘ महात्मा ज्योतिबा फुले आदर्श पुरस्कार ‘

Advertisement

नागपुर– जिस समाज मे हम रहते है उस समाज के प्रति प्रत्येक मानव का दायित्व बनता है की समाज उत्थान के लिए निस्वार्थ कार्य करे एंव समाजसेवा यही सच्ची सेवा है यही विचार मन मे रखकर नागपुर शहर के जाने-माने उच्चशिक्षित डाॅ. प्रितम गेडाम कई सालो से सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे कार्य कर रहे है.

सामाजिक गंभीर समस्या, नीति, निवारण, व्यवस्था व विकाससंबंधी विषयो पर समाज जागरूकता के लिए देश के कुल 22 राज्यो के प्रसिद्ध राष्ट्रिय दैनिक समाचारपत्रो से 350 से ज्यादातर लेख प्रकाशित होकर शैक्षणिक संस्थाओ व अन्य केंद्रो पर विद्यार्थीयो को निशुल्क करीअर संबंधी सेमिनार व मार्गदर्शन एंवम नशामुक्ति, प्रदूषण, पर्यावरण, शिक्षण, युवाशक्ति, जैसे गंभीर विषयो पर अनेक संस्थाओ के साथ सामाजिक कार्य किया है.

डाॅ. गेडाम इनके ऐसे ही निस्वार्थ समाजकार्य को प्रोत्साहन देने के लिए परिवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा हर साल दिया जानेवाला राज्य का प्रतिष्ठित सम्मान “महात्मा ज्योतिबा फुले राज्यस्तरीय आदर्श लेखक पुरस्कार 2019” के लिए सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उत्कृष्ठ लेखनकार्य अंतर्गत डाॅ. प्रितम भि. गेडाम इनका चयन किया गया है और यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है.

इसके पहले भी इन्हे राज्य के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारो द्वारा सम्मानित किया गया है. राज्य का यह भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 24 नवंबर को सातारा मे आयोजीत किया गया है, जहा प्रमुख मान्यवरो द्वारा डाॅ. प्रितम भिमराव गेडाम को “महात्मा ज्योतिबा फुले राज्यस्तरीय आदर्श लेखक पुरस्कार 2019” प्रदान किया जायेगा.