Published On : Mon, Sep 18th, 2017

रामटेक संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलगुरु बनेंगे डॉ. प्रमोद येवले

Advertisement


नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु को कार्यभार न देते हुए नागपुर विश्वविद्यालय के प्र- कुलगुरु को रामटेक स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलगुरु बनाया गया हैं. संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलगुरु का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नियमानुसार विभागीय आयुक्त या फिर दूसरे विश्वविद्यालय के कुलगुरु को प्रभार सौंपने का नियम है. लेकिन इसके बावजूद प्र कुलगुरु को प्रभार दिया गया है.

नागपुर विश्वविद्यालय और संस्कृत विद्यापीठ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. रामटेक के संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ. उमा वैद्य का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो चुका है. जिसके कारण पदभार प्रो- कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले को सौंपा गया है. विश्वविद्यालय में अभी चुनाव होनेवाले हैं. जिसको लेकर ही यह निर्णय लिए जाने की चर्चा भी नागपुर विश्वविद्यालय में शुरू हो चुकी है. वे अपना पदभार मंगलवार को संभाल सकते हैं.