Published On : Fri, Oct 10th, 2014

नागपुर : कुणाल ने दिया डॉ. नितिन राऊत के विकास कार्यों का हिसाब; कहा, उत्तर नागपुर के उत्तर सिर्फ वे ही हैं

Advertisement

Kunal Raut
नागपुर टुडे
। महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव कुणाल राऊत ने अपने पिता और उत्तर नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नितिन राऊत के 15 वर्षों के विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे एकमात्र ऐसे प्रतिनिधि हैं जिन्होंने जनता की विभिन्न मांगों पर अनेक विकास कार्य करवाए हैं। कुणाल का कहना है की उत्तर नागपुर का उत्तर डॉ नितिन राऊत ही हैं.

कुणाल ने डॉ. राउत द्वारा प्रभागवार करवाए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, नारा प्रभाग क्रमांक 1 की जनसंख्या 27580 है जिसमें पुरुष 14215 और महिला 13365 है , इनके हितार्थ 33.65 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 29 बूथ है. नारी प्रभाग क्रमांक 2 की जनसंख्या 46527 है जिसमें पुरुष 24329 और महिला 22198 है, इनके हितार्थ 64.68 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 39 बूथ है. गरीब नवाज नगर प्रभाग क्रमांक 3 की जनसंख्या 16075 है जिसमें पुरुष 8844 और महिला 7231 है, इनके हितार्थ 10.96 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 16 बूथ है.

महेंद्र नगर प्रभाग क्रमांक 4 की जनसंख्या 21749 है जिसमें पुरुष 11600 और महिला 10149 है, इनके हितार्थ 5.73 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 23 बूथ है. ठवरे कॉलोनी प्रभाग क्रमांक 5 की जनसंख्या 13677 है जिसमें पुरुष 7127 और महिला 6550 है, इनके हितार्थ 269.06 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 21 बूथ है. जरीपटका प्रभाग क्रमांक 6 की जनसंख्या 11797 है जिसमें पुरुष 5910 और महिला 5887 है, इनके हितार्थ 21.01 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 21 बूथ है. मेकोसाबाग प्रभाग क्रमांक 10 की जनसंख्या 18957 है जिसमें पुरुष 9526 और महिला 9431 है, इनके हितार्थ 4.56 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 15 बूथ है. इंदोरा प्रभाग क्रमांक 11 की जनसंख्या 37202 है जिसमें पुरुष 18511 और महिला 18691 है, इनके हितार्थ 34.78 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 30 बूथ है. वैशाली नगर प्रभाग क्रमांक 12 की जनसंख्या 33052 है जिसमें पुरुष 16888 और महिला 16164 है, इनके हितार्थ 20.82 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 38 बूथ है. रानी दुर्गावती नगर प्रभाग क्रमांक 13 की जनसंख्या 26262 है जिसमें पुरुष 13367 और महिला 12895 है, इनके हितार्थ 22.22 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 27 बूथ है. धम्मदीप नगर प्रभाग क्रमांक 14 की जनसंख्या 20134 है जिसमें पुरुष 10766 और महिला 9368 है, इनके हितार्थ 7.32 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 19 बूथ है. कलमना प्रभाग क्रमांक 15 की जनसंख्या 23617 है जिसमें पुरुष 12887 और महिला 10730 है, इनके हितार्थ 190.02 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 20 बूथ है. लष्करीबाग प्रभाग क्रमांक 20 की जनसंख्या 24050 है जिसमें पुरुष 11962 और महिला 12088 है, इनके हितार्थ 17.19 करोड़ का विकास कार्य किया. यहाँ 27 बूथ है.

विकास आलेख: कुणाल के अनुसार डॉ नितिन राऊत ने वर्ष 1999 से 2014 तक जो विकास कार्य किये ,उससे उत्तर नागपुर का चेहरा अब काफी बदल गया है. जिसके लिए कुल 1325.76 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई. अबतक 70204 करोड़ की राशि खर्च हुई और 623.62 करोड़ रूपए के कार्य प्रस्तावित है.
गोरेवाडा जू : कुणाल ने बताया कि गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय स्थापित करने की मांग पहली बार डॉ नितिन राऊत ने त्रिशताब्दी महोत्सव के दौरान की थी.उनके काफी प्रयासों के बाद परिणाम स्वरुप महाराष्ट्र शासन ने 1800 हेक्टर जमीन पर इस प्रकल्प को तत्वतः मंजूरी प्रदान की.नागपुर के लिए पर्यटन के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगी.

कानून की महत्ता : कुणाल ने बताया कि कानून बनाये बगैर किसी वर्ग का विकास नहीं होता है,इसकी गंभीरता को समझ बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायी डॉ नितिन राऊत कानून बनाकर अपने अधिकार हासिल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है. पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा की गई पहल का मंत्रिमंडल के साथियो ने भी प्रशंसा करते है.उन्होंने आरक्षण कानून-2004 हो या फिर बुद्धिस्ट लॉ डॉ राऊत ने मंत्रिमंडल के समक्ष अपनी बात प्रखरता से रखी.किसी भी धर्म के प्रति आपकी श्रद्धा होने के बावजूद उस श्रद्धा को अबाधित रखते हुए धर्मनिरपेक्ष तरीके से सभी को साथ लेकर अपना अधिकार कैसे माँगा जाये,यह डॉ नितिन राऊत ने दिखा दिया है.