Published On : Tue, Feb 11th, 2020

डॉ. आंबेडकर फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक मेंढे ने किया दिक्षाभूमी का दौरा

Advertisement

अबतक ९० प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण

नागपूर: डॉ. आंबेडकर फाऊंडेशन, सामाजिक न्याय और अधिकारीता मत्रांलय, भारत सरकार की ओर से नागपूर के जगप्रसिद्ध दीक्षाभुमी के विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार, दिनांक ११ फरवरी को डॉ. आंबेडकर फाऊंडेशन, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष अशोक मेंढे इन्होने दिक्षाभूमी का दौरा किया.

डॉ. आंबेडकर फाऊंडेशन की ओर से दिक्षाभुमी के स्तुप के मजबुती के लिए ९.४१ कोटी रुपये को प्रशासकीय मंजुरी प्रदान की है. अबतक ५० प्रतिशत रक्कम प्राप्त हुई है और बची हुई ५० प्रतिशत राशी आना बाकी है. लिहाजा, बची हुई रक्कम जल्द से जल्द प्राप्त हो इसके लिए नामप्रविप्रा प्रशासन व दीक्षाभुमी स्मारक समितीने संबंधित विभाग से मांग की है.

अबतक ९० प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण हो चुके है. स्तुप की मजबुती के लिए स्तुप के अंदृनी तथा बाहरी हिस्से का कार्य भी पुरा हो चुका है. इस समय बाहरी हिस्से में ग्लास मोझॅक टाईल्स लगाने का कार्य जारी है. इस दौरे में नागपूर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के अधिकारी व संबंधित कंपनी के प्रतिनिधी उपस्थित थे.