Published On : Fri, May 10th, 2019

नेकी की दीवार पर किया शालेय सामग्री का दान, संस्कार शिविर के बच्चों ने दिया मानवता का परिचय

नागपुर: अखंड भारत युवा विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित संस्कार शिविर के अंतर्गत बच्चों ने मानकापुर स्थित नेकी की दीवार में शालेय सामग्री का दान किया. संस्कार शिविर का आयोजन मानकापुर प्राचीन शिव मंदिर में किया गया है.

इस अवसर पर समाजसेवी मनोजकुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के उपक्रमों से बच्चों में किसी की सहायता की भावना जागृत होगी. बच्चों में अपने सामान को बांटने के भाव को बल मिलेगा. संस्कार शिविर के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा देना यही उद्देश्य है.

Advertisement

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज कुमार सिंह, भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडेय, कमलेश राय, अजय मोहबे, ओम सरोदे, आशीष गुप्ता, दुधनाथ पटेल, अनिल तिवारी, रूपेश राय, विक्की पांडेय, एड. गजेंद्र सावजी, कन्हैया शास्त्री सहित मंच के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement