Published On : Fri, Mar 22nd, 2019

विभागीय आयुक्त कार्यालय स्वच्छ भारत अभियान से महरूम

Advertisement

ऐतिहासिक इमारत का कोई वाली नहीं,जबकि दिग्गज अधिकारियों का कार्यालय हैं

नागपुर: नागपुर विभाग की सबसे महत्वपूर्ण ईमारत जिसे विभागीय आयुक्त कार्यालय के नाम से जाना जाता हैं,जो नागपुर शहर के सिविल लाइंस में स्थित हैं,जहाँ स्वच्छता को कोई तहरिज नहीं दी जाती हैं.

विभागीय आयुक्त कार्यालय को ‘पत्थर वाली बिल्डिंग’ के नाम से भी जाना जाता हैं.इस इमारत में नागपुर विभाग के सभी जिलों के लिए राज्य सरकार की सम्बंधित अमूमन सभी विभागों का विभागीय कार्यालय हैं.इस ईमारत में प्रशासकीय अधिकारियों सह कई दर्जन दिग्गज अधिकारियों का कक्ष हैं.इसके साथ ही विभागीय जनसम्पर्क कार्यालय भी हैं.

उक्त ईमारत में प्रवेश के कई द्वार हैं,इस दोमंजिली ईमारत में ५० से अधिक विभागों का कार्यालय हैं.

उक्त महत्वपूर्ण ईमारत में किसी भी कक्ष या कार्यालय के द्वार पर पीकदान अवश्य दिख जाएगा।दीवारों,दरवाजों,खिड़कियां,सीधी,छते आदि लाल-लाल कर दी गई हैं.इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर/ईमारत को स्वच्छ भारत अभियान से महरूम रखा गया हैं,या फिर इस ईमारत के कार्यालयों में कोई अनुशासन नहीं हैं.