Published On : Wed, May 8th, 2019

डिस्ट्रिक्ट लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का 17 मई से आयोजन

नागपुर: नागपुर जिला वॉलीबॉल संगठन और समर्थ व्यव्याम शाला के संयुक्त प्रयास से 17 मई से जिलास्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. तीन एज ग्रुप में होनेवाली यह टूर्नामेंट प्रतापनगर स्थित समर्थ व्यायाम शाला के मैदान पर 19 मई तक संपन्न होगी. गर्मी की छुट्टियों में स्कूली विद्यार्थियों को टूर्नामेंट के रूप में खेलने का मौका मिले, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर इसका आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में अंडर – 14, 17 और 21 साल के लड़के और लड़कियों के ग्रुप होंगे. सुबह और शाम को मैचेस शृंखलाबद्ध तरीके से होगी. टूर्नामेंट में तीनो ग्रुप में विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार के साथ ही बेहतरीन खेलनेवाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिया जाएगा. टूर्नामेंट में प्रवेश पाने की तारीख 15 मई रखी गई है. टूर्नामेंट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए शिवम काले, योगेश राव व भाग्यश्री धार्मिक से संपर्क कर सकते हैं. ऐसी जानकारी समर्थ व्यव्याम शाला के सचिव सुनील हांडे ने दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement