नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कौंसिल ने दिशा श्रॉफ को उपाध्यक्ष (महिला विंग), नागपुर के रूप में नियुक्त किया। दिशा को नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कौंसिल के अध्यक्ष श्री गुंजन मेहता की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया है।
गरीब लोगों,महिलाओ, युवा उद्यमियों की सेवा के लिए उनका समर्पण निष्ठां आगे और लोगों को भी प्रेरित करेगा।
दिशा काफी पहले से सामाजिक गतिविधियो में शामिल हैं और हाल ही में इन्हे युथ आइकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।