Advertisement
File Pic
नागपुर : आम बजट पेश होने के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल के रेट में राहत मिली है. तेल कंपनियों ने चौथे दिन पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं डीजल के भाव में शुक्रवार को प्रति लीटर 10 पैसे की गिरावट आई है.
इससे पहले गुरुवार को डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई.
नागपुर मे आज पेट्रोल ७८.५१ ₹ लीटर और डीज़ल ६८.३८ ₹ लीटर मिल रहा।