Published On : Sat, Jan 25th, 2020

धरमपेठ शिक्षा संस्था में सीएए के कार्यक्रम पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

Advertisement

कार्यक्रम पर रोक की हो रही है मांग

नागपुर: राज्य के शालेय शिक्षा विभाग ने स्कुल परिसर या स्कुल में किसी भी राजनैतिक कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा है। लेकिन इसी बीच धरमपेठ शिक्षण संस्था द्वारा धरमपेठ गर्ल्स स्कुल के परिसर में सीएए और एनआरसी के समर्थन में शनिवार 25 जनवरी को शाम साढ़े 5 बजे व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे। इसे लेकर राजनीती गरमा गई है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और नागपुर के पालकमंत्री डॉ.नितिन राऊत समेत विभागीय शिक्षा उपसंचालक से की है। इस शिकायत में इस कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है।

कांग्रेस के महासचिव व् प्रवक्ता संदेश सिंगलकर ने कहा की राजनितिक दृष्टि से संवेदनशील विषय पर स्कुल या स्कुल परिसर में कार्यक्रम नहीं लेने के निर्देश शालेय शिक्षा व् क्रीड़ा विभाग ने दिए है। 11 जनवरी को इस संबंध में शासकीय आदेश जारी हुआ है। लेकिन शिक्षा संस्थाओ द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। सिंगलकर ने कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए धरमपेठ शिक्षा संस्था व् उसके पदाधिकारियों पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।