Published On : Mon, Sep 7th, 2020

वेब सिरीज में राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के अपमान होने से आहत हुआ धनगर समाज

Advertisement

– एकता कपूर पर कार्यवाही की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के सौंसर में सौपा ज्ञापन

सौंसर-राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के नाम से एकता कपूर द्वारा समाज में अश्लीलता परोसी जा रही है,एक वेब अश्लील वेब सीरिज में महिला छात्रावास के नाम ‘अहिल्यादेवी महिला छात्रावास’ ऐसा दिखाया गया।

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उस छात्रावास में अश्लील चित्रण दिखाया गया है, इसका धनगर, पाल, बघेल समाज ने घोर निंदा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नाम ज्ञापन तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को सौपा। इस दौरान लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर धनगर समाज सेवा समिति और धनगर समाज संर्घष समिति के नीलकंठ गोहत्रे, यशवंत तवले, मनमोहन गिरे, अशोक लाखे, देवराव भुजाडे,दशरथ घायवट, संजय टेकाडे, राहुल आगरकर,महेंद्र चाके एवं समाजजन उपस्तिथ थे। श्री गोहत्रे ने बताया कि एकता कपूर द्वारा एक वेब चैनल पर अश्लील वेब सीरीज का प्रसारण हो रहा है

यह सीरीज किसी महिला छात्रावास में चल रहे अश्लील गतिविधियों से सबंधित है जिसमे महिला छात्रावास का नाम अहिल्याबाई महिला छात्रावास दिखाया गया है। इस घटना से सम्पूर्ण देश के 20 करोड़ धनगर समाज एवं पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर को मानने वाले अनगिनत अनुयायियों की भावनाओ को आघात हुआ है। एकता कपूर पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही हो तथा इस वेब सिरिज पर प्रतिबन्ध लगाकर सार्वजनिक रूप से एकता कपूर द्वारा माफ़ी मांगने की मांग की हैं।

Advertisement
Advertisement