Published On : Thu, Oct 30th, 2014

चांदुर बाजार : बिजली विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ डेरा आंदोलन

Advertisement


Bijli Vibhag
चांदुर बाजार (अमरावती)।
अचलपुर तथा चांदुर बाजार तहसील की बिजली विभाग के संबध में नागरिक तथा किसानों की समस्या तुरंत हल करने हेतु बिजली विभाग के अधिक्षक अभियंता दिलीप मोहोड़ को विधायक बच्चू कडु के प्रहार पार्टी की ओर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में सभी समस्याएं सुलझाने के लिए बिजली विभाग को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. अन्यथा वितरण विभाग कार्यालय में डेरा आंदोलन खुद विधायक कडू करेंगे ऐसा उन्होंने कहाँ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदुर बाजार तथा अचलपुर के सभी किसान नागरीक बिजली विभाग के विविध समस्याओं से परेशान है. इसकी कई शिकायते नागरीक तथा किसानों ने विधायक कडु से की जिसके चलते वि.कडु ने अपने प्रहार पक्ष के नोट पॅड पर चांदुर बाजार कृषी उत्पन्न मंडी के पूर्व सभापती मंगेश देशमुख से बिजली विभाग के अधिक्षक अभियंता को ज्ञापन सौपकर आंदोलन की पूर्व सूचना देने को कहा गया है.

वही दिए ज्ञापन में माधन, घाटलाडकी, आसेगांव में 5 एम.वि.ट्रांसफार्मर लाना, आसेगांव और करजगांव 132 के.वि के सबस्टेशन तत्काल आरंभ करना, हिरुलपुर्वा, हरम, मेघनाथ पुर, सुलतानपुर, को इंफ्रा 2 में 33 के.वि.सबस्टेशन शुरू करना, अचलपुर और चांदुर तहसील में करीब 200 डिं.पि. जली स्थिती में है उसे तत्काल बदले, मंजुर किये गये डि.पी. का फार्म तुरंत चालु करना, आदि मांग ज्ञापन द्वारा की गई है.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान राजेश वाटाने, बाला साहेब कोड़े, राजेश सोलव, अजय राउत, शिवा भुमार, प्रकाश कोठाले, जितेंद्र बागडे, योगेश पाथरे आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement