Advertisement

गारेगांव (गोंदिया)। बारिश के अभाव में धान की फसल को भारी नुकसान हो गया है. धान उत्पन्न करनेवाला किसान भारी परेशानी में है.
इस वर्ष खरीप फसल के उत्पन्न के समय बारीश ने किसानों को भारी संकट में डाल दिया है. पानी की कमी की वजह से किसानों के लिए मजाक बन गया है, दो माह तक किसानों को अच्छी बारीश ना होने के कारण किसानों की पूरी धान फसल सुखकर घास बन गयी जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ .सरकार से तुरंत ही नुकसानग्रस्त भरपाई देने की मांग अब किसान कर रहे है.

File Pic
Advertisement