Published On : Thu, Oct 11th, 2018

पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों पर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

Advertisement

नागपुर: आज उत्तर नागपुर में महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री सत्यजीत तांबे और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में पेट्रोल व डीज़ल के बढ़ते दाम के विरोध में आंदोलन प्रदर्शन किया गया. इस आंदोलन में कहा गया कि 2014 में कांग्रेस सरकार के राज में पेट्रोल की कीमत जहां 71 रुपए लीटर थी वहीं आज बीजेपी सरकार ने 4 साल में उस कीमत को 91 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा दिया है. जिसका असर सीधे आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. मूलभूत जरूरतों की सभी चीज़ें मेहेंगी होती जा रही हैं.
जबकि अंतरराष्ट्रिय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत कम है, तब भी बीजेपी सरकार उसे महेंगी दरों पर बेच रही है, जिसका बोझ आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.

इस जनाक्रोश को देखते हुए उत्तर नागपुर अध्यक्ष अमोल लोनारे के नेतृत्व व मुख्य रूप से उपस्तिथ पंकज लोनारे, इरशाद अली, स्नेहा निकोसे, निलेश ख़ोरगड़े, नेहा निकोस, इरशाद शेख, कुणाल पुरी, केतन ठाकरे, हर्षल पाल, अहिंसक वहाने, आशीष सार्वे,अतुल मेश्राम, सहनवाज शेख,कार्तिक पसीने, राज भोतमंगे, राहुल ठाकरे, राजेश अधव आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यह आंदोलन किया गया.