Advertisement
नागपुर : पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर ने नवजात बच्चों के कंबल का वितरण गुरुवार को डागा हॉस्पिटल में किया.
नवजात बच्चों का ठंड से बचाव के लिए कंबल डागा हॉस्पिटल की अधिक्षिका डॉ. सीमा पारवेकर को सौप दिये. प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एस. के. धवड, कमल सारडा, पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर के अध्यक्ष शरद मचाले, महामंत्री प्रकाश उदापुरकर, अनंतराव शिवणकर, नरेश मचाले, रवींद्र पलसापुरे उपस्थित थे.