ठाकरे शिक्षा एवं स्वास्थ्य, ठोकल निर्माण कार्य, उपाध्यक्ष मांगुलकर को कृषि
यवतमाल। यवतमाल जिला परिषद में उपाध्यक्ष और सभापतियों को आज की सर्वसाधारण सभा में विभाग वितरीत किए गए. जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य
सभापति पद पर कांग्रेस के नरेंद्र ठाकरे और इसी पक्ष के उपाध्यक्ष अनिल मांगुलकर को कृषि विभाग दिया गया है. उसी प्रकार राकांपा के सुभाष ठोकल को निर्माण कार्य विभाग दिया गया है.
पहले ढ़ाई साल राकांपा ने शिवसेना, भाजपा से हाथ मिलाकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखा था. मगर अबकी बार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से राकांपा ने हाथ मिलाते हुए अध्यक्ष पद राकांपा को, उपाध्यक्ष पद कांग्रेस को तथा 2-2 सभापती दोनों को देने का निर्णय लिया था. उसीके तहत यह विभाग वितरीत किए गए है. इससे पहले कांग्रेस की विमल चव्हाण को महिला एवं बाल कल्याण सभापति दिया गया था. तो राकांपा की लता खांदवे को समाजकल्याण सभापति बनाया गया है. नवनिर्वाचित जिप अध्यक्षा डॉ. आरती फुफाटे इस वितरण के समय उपस्थित थी.
Representational pic