Published On : Fri, Nov 7th, 2014

मारेगांव : भालू ने किया किसान पर हमला

Advertisement


मारेगांव परिसर की घटना, उपचार के लिए नागपुर रेफर

मारेगांव (यवतमाल)। बुधवार की दोपहर 12 बजे आर्णी तहसील के ग्राम मारेगांव में दो भालू ने किसान पर अचानक हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी किसान केशव चौधरी (35) मालेगांव निवासी है. केशव बैल की चराई के लिए खेत परिसर में गया था. जख्मी केशव को पहले जिला अस्पताल पश्चात नागपुर रेफर किया गया. निकट के खेत में काम कर रही महिलाओं का शोर सुनने के बाद दोनों भालू घटनास्थल से भाग गए. गंभीर जख्मी केशव ने मोबाइल से ग्रामवासियों से संपर्क किया. मौके पर पहुंचे नागरिकों ने उसे यवतमाल के जिला अस्पताल पहुंचाया. प्रथमोपचार के बाद केशव को नागपुर रेफर किया गया. हमले की जानकारी सावली सर्कल को दे दी गई. माह में दूसरी घटना मारेगांव यह घने जंगल से घिरा है. क्षेत्र में जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. एक महीने के भीतर परिसर में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व संतोष कोयरे (29) पर भालू ने जानलेवा हमला किया था. संतोष का उपचार चल रहा है.

bear

File pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above