Published On : Tue, Sep 26th, 2017

हनीप्रीत को दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Honeypreet Insan

File Pic

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत इंसां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया है। हनीप्रीत इंसां की तलाश काफी समय हरियाणा पुलिस कर रही है। कोर्ट ने कहा है कि उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट की जगह अग्रिम जमानत के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपील करनी चाहिए। उन्होंने यहां याचिका दायर करके समय बर्बाद किया है।

हनीप्रीत की जमानत याचिका खारिज
2 साध्‍वियों से बलात्‍कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत इंसा की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि हनीप्रीत उन 43 लोगों की सूची में शीर्ष पर है जिनकी हरियाणा पुलिस को राम रहीम को बलात्कार के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में तलाश है।

हनीप्रीत के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। हनीप्रीत के वकील प्रदीप कुमार आर्य ने बताया कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। आर्य ने बताया कि मामले को जल्दी सुनवाई के लिए मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल के नेतृत्व वाली पीठ के सामने लाया जाएगा।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement