Published On : Sun, Nov 15th, 2020

दीपावली-एनजीओ ने दिव्यांगो को बांटी राशन किट

Advertisement

ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की पहल

सौंसर– वैश्विक महामारी काल में मुश्किलों से जूझ रहे दिव्यांगो को दीपावली के अवसर पर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने राशन किट देकर मदद की।

संस्था प्रमुख श्यामराव धवले ने बताया की दीपोत्सव एक दूसरे से खुशियां मनाने तथा बांटने का त्योहार है। कोरोना महामारी का प्रभाव सबसे ज्यादा दिव्यांग एवं असहाय लोगों के जीवन पर पड़ा है। महामारी के कारण उनको दो वक्त का भोजन जुटाने में सबसे ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है।

संस्था द्वारा सौंसर और पांढुर्णा विकासखंड के दिव्यांगो और जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरित की गई। संस्था के विजय धवले, किरण रंगारे, विजय वनकर,राहुल यमदे ,अरुण शेंडे, हर्षा हिवसे ने विभिन्न गांवों और जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में राशन किट वितरित की।

गौरतलब हैं कि संस्था द्वारा पहले लॉक डाउन से निरंतर दिव्यांगो और जरूरतमंदो को राशन किट, आवश्यक दवा ,कोरोना योद्धाओ को पीपीई किट देकर मदद कर रही हैं।