Published On : Thu, Dec 11th, 2014

कोराडी : श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान कोराडी की ओर से छात्रों को सायकल भेंट

Advertisement

Cycle Koradi
कोराडी (नागपुर)।
श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान कोराडी की ओर से प्रतिष्ठान कार्यकारी अध्यक्षा ज्योति बावनकुले के हांथो ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को सायकल वितरण की गयीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजा-भोवरी, लिहीगांव, गुमथला इस गांव के गरीब, जरूरतमंद छात्रों को घर से दूर स्कूल जाना पड़ता है. घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने की वजह से सायकल खरीद नही सकते. इस लिए भाजपा नेता दिलीप मुले, ऋषि भेंड़े, पूर्व सभापती सेवक उईके, अनिल धुलस गरीब छात्रों की मदत करने सामने आए. छात्रों की सुचि तैयार कर ज्ञापन ज्योति बावनकुले को दिया गया. ज्योतिताई ने तुरंत जरूरतमंद छात्रों को सायकल दिलाई.

बुधवार आज सुबह ज्योति बावनकुले के निवासस्थान पर शुभम इंगले(भोवरी), जिवन चुघरे(लिहीगांव), मयुर गिरी(गुमथला), रोहित सिंगनजुड़े, चेतन भोयर (गुमथला) को सायकल भेंट की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कोअर कमेटी के दिलीप मुले, सेवक, धुलस, कृष्णा ठाकरे, नारायण बावनकुले, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील वानखेड़े, विजया घंगारे, गीता बावनकुले, पुष्पा बावनकुले, प्रवीण कोसरे, महेश धुरिले, प्रतिक पराते, कृणाल भोस्कर, मोंटू कुथे और अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.