Published On : Wed, Jul 31st, 2019

सीटीईटी की परीक्षा में 3.52 लाख आवेदक हुए क्वालिफाई, रिजल्ट हुआ घोषित

Advertisement

नागपुर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परिणाम को आवेदक सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2019 को किया गया था. ऑफिशल प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक रिजल्ट को परीक्षा खत्म होने के छह हफ्तों के भीतर जारी किया जाना था. उम्मीद की जा रही थी कि रिजल्ट अगस्त के मध्य में जारी होगा लेकिन सीबीएसई ने इसे अनुमान से पहले जारी कर दिया है.

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के पेपर 1 और 2 का रिजल्ट जारी किया गया है. जिन आवेदकों के 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक है वो क्वालिफाई होंगे. बता दें कि इस परीक्षा की आंसर की 24 जुलाई 2019 को जारी हुई थी और आंसर की पर आपत्ति जताने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2019 थी. वहीं ब्रोशर के मुताबिक सीटेट परीक्षा का परिणाम 15 अगस्त के बाद जारी होने की उम्मीद थी.

अगर किसी आवेदक ने पेपर 1 और 2 दोनो दिए हैं और वो एक पेपर में 60 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करता है तो उसे केवल उसी पेपर में क्वालिफाई माना जाएगा. हालांकि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल आरक्षित वर्ग के आवेदकों को क्वालिफाइंग अंकों में 5 फीसदी की छूट देते हैं.

सीटीईटी जुलाई 2019 परीक्षा का आयोजन 114 शहरों में किया गया था. इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 29.22 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 23.77 लाख आवेदक परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इनमें से 3.52 लाख आवेदकों ने परीक्षा में क्वालिफाई किया है.