नागपुर – आज सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल परिषद नागपुर के द्वारा नागपुर मंडल स्थित सभी शाखा जिसमें मुख्य शाखा, प्रशासनिक शाखा, लोको रनिंग शाखा, अजनी जनरल शाखा एवं विद्युत शाखा के कर्मचारी एवं पदाधिकारी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
सभी जानते हैं कि 09 अगस्त का दिन (क्रांति दिवस) भारतीय इतिहास में कितना महत्वपूर्ण हैं, 09 अगस्त 1942 का आंदोलन, अंग्रेजों के शासन के ख़िलाफ़ सबसे निर्णायक साबित हुआ था, जिसके फलस्वरूप अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा था आज कितना दुर्भाग्य का दिन है कि आज के पावन दिन पर हमें सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन, प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 9 अगस्त के आंदोलन के कारण जिस तरह अंग्रेज हुक़ूमत को देश छोड़ना पड़ा, उसी तरह वर्तमान मज़दूर विरोधी सरकार, रोज़गार विरोधी सरकार, निजीकरण समर्थित सरकार को अपनी मजदूर विरोधी नीतियों को छोड़ना पड़ेगा।
इस मजदूर विरोधी सरकार को अपनी मजदूर विरोधी नीति, निजीकरण को बंद करने के लिए, NPS को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने हेतु, भर्तियों पर लगाई गया रोक को हटाना हेतु, रोके गए डीए को वापस करने हेतु, यात्री गाड़ियों को निजी हाथों में देना बंद करने हेतु एवं रेलवे की सेफ्टी के साथ खिलवाड़ के विरोध में पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया! आज भारी वर्षा के बावजूद सभी कर्मचारियों ने भारी संख्या में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर आंदोलन में शामिल हुए और केंद्र सरकार को यह संकेत दे दिया है कि अब मजदूर अपनी मांग को मनवाने हेतु सड़क पर उतरने तैयार हैं, केंद्र सरकार को मजदूर विरोधी नीतियों वापस लेना होगा, सरकारी सेवा में निजीकरण करना बंद करना होगा।
इस रेल बचाओ देश बचाओ आंदोलन का नेतृत्व सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ नागपुर के जुझारू, कर्मठ मंडल अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह जी के कुशल नेतृत्व एवम् मंडल सचिव श्री जी एम शर्माजी के मार्गदर्शन में किया गया ।
रेल बचाओ देश बचाओ प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंहजी, मंडल सचिव श्री जी एम शर्माजी, मंडल संगठक श्री सी पी सिंह, सभी शाखा के अध्यक्ष अभिजीत, डी डी सिंग, पी एन तांती, बंसमनी शुक्ला एवं सभी शाखा के सचिव वाय w गोपाल, विजय बुर्डे, ओ पी शर्मा, प्रमोद खिरोडकर एवं पदाधिकारीयों में श्री बब्बू डागोर, शिवाजी बारस्कर डी पी ग्रोवर राजेश रावत, लक्ष्मीकांत वैद्य, सुनील कटियार, श्री एस के दत्ता जी, अनिल सिंह, मनोज सपकाल, सनोज रॉय, श्री डी डी शाखरे जी, राहुल, अंबी नायर, राजीव पाटेकर जी, जी के पराते जी, अनुराग शर्मा जी, धर्मेंद्र व्यास, भगत सिंह, सतीश ठाकुर, प्रफुल्ल तारवे, सचिन लाखे, पारितोष कुमार आदि एवम् सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।













