Advertisement
वर्धा। पुलिस ने ईशु कृपलानी और राहुल कासोर के पास से देशी बनावट की लोहे की एक़ माउजर/पिस्टल जब्त की है. इसकी कीमत दस हजार रुपए बताई जाती है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनके पास इस पिस्टल का कोई लाइसेंस भी नहीं था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि ईशु कृपलानी के पास माउजर/पिस्टल है. सूचना के आधार पर पुलिस ने ईशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसके मित्र राहुल मदन कासोर के घर से पिस्टल जब्त की गई. ईशु के पास से दो कारतूस भी जब्त किए गए. वर्धा शहर पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.