Advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्यों की उपाध्यक्षपद के लिए दावेदारी
अमरावती। अमरावती जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए रविवार 21 सितम्बर को चुनाव होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस की बैठक वऱ्हाडे मंगल कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में चुनाव के संदर्भ में रणनीति बनाने का प्रयास किया गया. राष्ट्रवादी के सात सदस्यों में से खोड़के गट के श्रीपाल पाल व मंदा गवई ने बैठक को नजर अंदाज किया था. कांग्रेस ने राष्ट्रवादी को सत्ता के बाहर रखने का फैसला लिए जाने की जानकारी है बाकी कोई भी पार्टी के साथ बैठने की तयारी कांग्रेस नेताओं ने चलाई है. दूसरी ओर राजकुमार पटेल का भाई विद्यमान उपाध्यक्ष जयकुमार पटेल को युतीने अध्यक्षपद का उम्मीदवार जाहिर किया है. यूतीने भी सत्ता स्थापित करने के लिए जोरदार प्रयास किया.
Representational pic