Published On : Thu, Jun 11th, 2020

नगरसेविका वर्षा ठाकरे और भाजपा पदाधिकारी सड़क पर पेड़ गिरने के बाद मदद करने पहुंचे

Advertisement

नागपुर– बुधवार शाम को नागपुर शहर के अभ्यंकर नगर से लेकर श्रद्धानंदपेठ के मुख्य मार्ग पर अचानक से बड़ा पेड़ गिरने के कारण नागरिकों को काफी समस्याएं हुई. इसके कारण सड़क भी बंद हो गई थी.

इसकी जानकारी नगरसेविका वर्षा ठाकरे और भाजपा पदाधिकारियों को मिलने के बाद से घटनास्थल पर पहुंचे. इन्होने इसकी जानकारी मनपा के फायर ब्रिगेड को दी और उनको यहां आकर मदद करने का निवेदन किया.

पेड़ गिरने के कारण यहां पर ट्रैफिक जाम हो गया था. इसके बाद बजाज नगर पुलिस स्टेशन और यातायात पुलिस की ओर से यातायात की पर्यायी व्यवस्था की गई. घटनास्थल पर मौजूद रहकर वर्षा ठाकरे और उनके सहयोगियों ने स्थिति को संभाला. वर्षा ठाकरे और भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों को समय पर मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है.