Published On : Tue, Jun 16th, 2020

गोंदिया में कोरोना संक्रमितों ने जड़ा शतक

Advertisement

आज मिले 15, कुल एक्टिव केस की संख्या हुई 32

गोंदिया। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फिर दहशत व्याप्त हो चली है। खाड़ी देशों से लौट रहे प्रवासी भारतीय श्रमिकों ने जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि लगातार 5 वें दिन भी 15 प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विशेष उल्लेखनीय है कि, गोंदिया में वॉयरोलोजी प्रयोगशाला लैब शुरू हो जाने से प्रतिदिन अधिकाधिक संदिग्ध व्यक्तियों के गले के स्वैब नमूने लेकर परीक्षण किया जा रहा है।

आज 16 जून मंगलवार के दोपहर जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 15 केस नए सामने आए है इनमें 13 दुबई तथा खाड़ी देशों से तिरोड़ा तहसील में आने वाले लोग है तथा 2 गोंदिया तहसील के निवासी है और उनकी उम्र 20 से 50 वर्ष बतायी जाती है।
इस तरह अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101 पर पहुंच गई है और इस तरह संक्रमित मरिजों ने शतक जड़ दिया है।

गौरतलब है जिले में कोरोना की शुरूवात थॉयलैंड से लौटे पहले पॉजिटिव केस के साथ 26 मार्च को हुई। स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से यह मरीज 10 अप्रैल को पूरी तरह स्वस्थ्य हो गया।

महानगरों से लौटे मजदूरों ने फिर मुश्किलें बढ़ा दी और 19 मई को 2, 21 मई को 27, 22 मई को 10, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4, 31 मई को 1 तथा 2 जून को 2 मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 69 हो गई लेकिन बूलंद हौसलों से ये सभी मरीज भी 28 मई से 10 जून के बीच स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए।

9 दिनों तक राहत मिलने के बाद 10 वें दिन 12 जून को 1, 13 जून को 1, 14 जून को 1 तथा 15 जून को 14 और आज 16 जून को 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए है और अब तक के कुल 101 मरीजों में से 32 में कोरोना एक्टिव है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगड़े ने जानकारी देते बताया, बाहरी जिलों व विदेश से लौटने वाले प्रवासी नागरिकों को जिले के विभिन्न संस्थात्मक केंद्रों में अलग रखा जा रहा है और गंभीर लक्षण पाए जाने पर उनके स्वैब नमूनों की जांच की जा रही है। जिले से अब तक 1368 की जांच की जा चुकी है, इनमें 101 पॉजिटिव तथा 39 की रिपोर्ट परीक्षण केंद्र में प्रलंबित है।

स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में 1159 तथा घर पर 1177 इस तरह 2836 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है,

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement