Published On : Wed, Apr 12th, 2017

इग्नू का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को

Advertisement

Convocation of ignou on April 13
नागपुर:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) 13 अप्रैल 2017 को अपना 30वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. यह दीक्षांत समारोह प्रौघोगिकी सहायता पर केंद्रित रहेगा। यह इग्नू द्वारा देश के हर कोने में फैले अपने छात्रों की मदद करने के लिए अपनायी गयी एक अभिनव पद्धति है। यह जानकारी बुधवार को इग्नू के अमरावती मार्ग स्थित नागपुर क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित पत्र परिषद के दौरान दी गई। इस दौरान इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. शिवस्वरूप प्रमुख रूप से मौजूद थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह वेब सम्मलेन प्रणाली के माध्यम से 56 क्षेत्रीय केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।

नागपुर क्षेत्रीय केंद्र द्वारा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अंबाझरी मार्ग के गुरुनानक भवन में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। डॉ.पी.शिवस्वरूप ने बताया कि कुल 1517 छात्रों को 1631 प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। समारोह में स्नातकोत्तर उपाधि, स्नातक उपाधि, डिप्लोमा एवं स्नाकोत्तर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। बी. एड. प्रमाणपत्र छात्रों को स्पीड पोस्ट से उनके घर भेजे जाएंगे। इस समारोह में कुलगुरु डॉ.सिद्दार्थविनायक काणे अथिति रहेंगे। समारोह में नागपुर की छात्रा गूंजा संजय जोशी को रसायन विश्लेषण विज्ञानं में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में सम्पूर्ण भारत में मेरिट सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। नागपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को भी डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इनमें विजय महाकालकर, ,श्यामराव ताराचंद वाघमारे व नारायण चेतनराव चौधरी है।