Advertisement
नागपूर: नागपूर सुधार प्रन्यास में मंगळवार, दिनांक २६ नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष में सामूहिक तौर पर संविधान उद्देशिका पढकर संविधान दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर नामप्रविप्रा के महानगर आयुक्त तथा नासुप्र सभापती श्रीमती शीतल तेली-उगले थे. कार्यक्रम में नामप्राविप्रा के अपर आयुक्त श्री. हेमंत पवार, नासुप्र के मुख्य अभियंता श्री. सुनील गुज्जेलवार, नासुप्र के अधिक्षक अभियंता श्री. पी.पी. धनकर, कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता (प्रकल्प) श्री. प्रशांत भांडारकर और आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवदूत साथ ही अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होते.
Advertisement