Published On : Fri, Jul 10th, 2020

वीडियो : माटे चौक में कांग्रेस पार्टी का पेट्रोल-डीझल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन

Advertisement

नागपुर: कोरोना के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी कमी आयी है. लॉकडाउन के कारण जनता की जेब पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीझल की कीमतों को बढ़ाकार जनता को लूटने का काम कर रही है. यह कहना है कांग्रेस के विधायक विकास ठाकरे का. उनकी मौजूदगी में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की ओर से पेट्रोल-डीझल की कीमतों को लेकर माटे चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. ठाकरे का कहना है की पेट्रोल-डीझल के भाव कम होने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा कीमतें बढ़ाना असवेंदनशील है. यह प्रदर्शन पंकज थोरात व पंकज निघोट के नेतृत्व में किया गया.

Gold Rate
07 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,49,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान मामाजी गावंडे, पुरुषोत्तम पारमोरे, कुमार बोरकुटे, आकाश तायवाडे, शुभम आमधरे, अभय सोमकुळे, विशाल वाघमारे, रॉबर्ट वंजारी, पापा यादव, कृष्णकांत मधूमटके, आतिष झिंगरे, तुषार भागांनगरे, जयंता दीयेवार, आशिष बालपांडे, ईश्वर शैलीकरी, नंदाताई देशमुख, अनिताताई ठेंगरे, कुंवर महोरलिया, उदय देशमुख, सुधाकर तायवाडे, हेमंत चौधरी, नितीन बोटरे, उघडे काका, शंतनू उमरेडकर, सौरभ कडु, अभिजित जाधव, अमेय पांडे, राहुल जगताप,विक्की मडावी,हेमंत टेटे मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement