Advertisement
नागपुर: नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की द्वितीय शहर कार्यकारिणी का गठन मंगलवार देवड़िया भवन में किया गया.
इस अवसर पर नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी के शहर अध्य्क्ष विकास ठाकरे,अल्पसंख्यक विभागीय अध्य्क्ष ओवेस कादरी,अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष इरशाद अली की प्रमुख उपस्थिति में नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र देकर संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसमें नागपुर शहर उपाध्यक्ष पद पर हाजी मोहम्मद समीर,अब्दुल गनी,मोहम्मद रियाज,शाहनवाज आलम अंसारी,मुर्सलीन कुरैशी, सुरेंद्र मेश्राम,महासचिव पद पर बख्तियार खान,इम्तियाज अहमद,मोहम्मद निसार शेख,मीर आबिद अली,गौतम पाटिल,रुबी पठान,तथा सचिव पद पर जियाउल अंसारी,अब्दुल बासिद शेख,शेख कादीर की नियुक्ति की गई.
Advertisement