ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)। ब्रह्मपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व राज्यमंत्री विजय वडेट्टीवार ने नामांकन दर्ज किया. विजय वडेट्टीवार 2009 में चिमूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. पार्टी की ओर से अबकी बार वडेट्टीवार का ब्रह्मपुरी विधानसभा के लिए चयन किया गया है.
इस दौरान दुर्गा मंगल कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं समेत भव्य रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए उपविभागीय अधिकारी दीपा मुधोल के समक्ष नामांकन दर्ज किया. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक अविनाश वारजुरकर, चंद्रपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले, कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. सतीश कावले, पूर्व नगर सेवक फिरोज लाखानी, कांग्रेस तालुकाध्यक्ष प्रभाकर सेलोकर, जि.पं. सदस्य राजेश कांबले, सिंदेवाही तालुकाध्यक्ष सुचक, जि.प. सदस्य पुष्पा बुराडे, भावना इरपाते, पूर्व नगराध्यक्ष वनिता ठाकुर, पूर्व नगरसेवक विलास विखार, मनोज कावले, रामकृष्ण भोयर, राकेश गड्डूमवार, प्रशांत आईचवार, अरुण कोलते, पं.स. सभापती सुरपाम, विजय मुत्तलवार तथा पूर्व नगराध्यक्ष राम मेश्राम गडचिरोली आदि कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
