Published On : Sat, Sep 27th, 2014

तिवसा : संयोगिता निंबालकर ने निर्दलीय पर्चा भरा

Advertisement

nimbalkar photo
तिवसा (अमरावती)।  
तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास की भूमिका के साथ संयोगिता निंबालकर ने आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया. संयोगिता के समर्थन के लिए उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिवसा के जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी के प्रांगण में उपस्थिति दर्ज कराई थी.

कार्यकर्ता तिवसा, मोर्शी, भातकुली और अमरावती तालुका से आए थे. दोपहर 12 बजे संगोगिता निंबालकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सभा में प्रमुख रूप से संजय तट्टे, रूपराव वर्दे, भीमराव कोरटकर, विकास लांजेवार, रोशनी बायस्कर, नईमभाई, साहेबराव पाटिल लसनापुरे, शंतनू देशमुख, चंद्रशेखर ठाकुर, राजाभाऊ खरबडे, नरेश देशमुख, मोनूसिंह ठाकुर, इरफानभाई, अप्पूभाई नवाब, संजय कुरलकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above