Advertisement
नागपुर: उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस द्वारा कड़बी चौक क्रिश्चियन कॉलोनी में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के ख़िलाफ नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की गई. अरुण जेटली पर मंत्री पद पर रहते हुए मेहुल चोकसी को देश से भागने में मदद करने का आरोप लगाया गया.
यह भी कहा गया कि अरुण जेटली की बेटी, जो मेहुल चौकसी के कार्यालय में कार्यरत थी, उसके अकाउंट में पैसों का लेनदेन हुआ है.
इस आंदोलन का नेतृत्व नागपुर शहर युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरज पांडे, सतीश पाली ने किया. साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में फिलिप जयसवाल, सुरेश पाटील, विनोद सोनकर, नगरसेवक दिनेश यादव, गौतम अबादे, आतिश साखरे, मोहसिन खान, मंगेश उसरे, आशीष भुजाडे, विजय हजारे, दिनेश घरडे, मानिक वजारी, सुनंदा राऊत आदि उपस्थित थे.