Published On : Wed, Nov 12th, 2014

बुलढाणा : विद्युत कम्पनी के सन्दर्भ में शिकायतों पर बैठक 15 को


15 नवम्बर तक लिखित शिकायतें जमा करें : जाधव

MP. Prataprao Jadhav
बुलढाणा।
विद्युत वितरण कम्पनी के सन्दर्भ में किसान व जनता को पेश आ रहीं अड़चनों की लिखित शिकायत संसद के जनसम्पर्क कार्यालय में तुरन्त जमा करायें. उसी तरह 15 नवम्बर को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी व सम्बंधित विद्युत वितरण अधिकारी की बुलढाणा जिला नियोजन समिति हॉल में आयोजित बैठक में उपस्थित रहने की अपील सांसद प्रतापराव जाधव तथा अध्यक्ष ज़िला समन्वय समिति ने की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत वितरण कम्पनी के सन्दर्भ में जनता व किसानों की विविध बाधाएं हैं. अनेक जगहों की डीपी जल गई हैं. नयी डीपी नहीं लगाई जा रही हैं. कई जगहों पर पैसे भर देने पर भी कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं. ज्यादा रकम वाले बिल थमाए जा रहे हैं. उसी तरह ज़िले के विविध योजनाओं कृषि संजीविनी योजना ओक्टूबर 2014 तक तालुका निहाय प्रलंबित कृषि पम्प लगाने, घरेलू, गैर औधोगिक कनेक्शन आंकड़ेवारी प्रलंबित सम्बन्धी कारण व उस पर की गई कार्यवाही, तालुका निहाय वितरण सम्बन्धी तकनिकी समस्याओं की विस्तृत जानकारी, बिजली ट्रिप्स व चोरी रोकने हेतु उपाय योजना, तालुका निहाय विद्युत दुर्घटनाओं की सूची, नुकसान भरपाई सम्बन्धी प्रलंबित मामले, उनके कारण व उन पर कार्यवाही, लोडशेडिंग नहीं करने सम्बन्धी सामयिक कार्यक्रम व विद्युत वितरण कम्पनी से सम्बंधित विविध विषयों की शिकायतें आम जनता व किसानों ने सांसद से कही थी. इसलिए सांसद ने 15 नवम्बर को बैठक बुलाई है. इससे पूर्व अपनी शिकायतें 15 नवंबर से पूर्व सांसद के जनसम्पर्क कार्यालय, जिजामाता ज़िला संकुल बुलढाणा में जमा कराने को कहा है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद ने यह जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement