Published On : Wed, Nov 12th, 2014

बुलढाणा : दुपहिया चुराता चोर पकड़ाया

Bike theft
बुलढाणा।
जिला परिषद परिसर में खड़ी दुपहिया को चुराते चोर को कर्मचारियों ने रंगे हाथों दबोच कर ज़ोरदार पिटाई कर दी. फिर उसे शहर पुलिस के हवाले कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिखली ज़िला परिषद के ग्राम पंचायत विभाग में कार्यरत अशोक हिवरे व भुजंगराव येवले दोनों सुबह करीब 10 बजे अपनी दुपहिया नियोजित जगह पर रखकर कार्यालय में चले गए. दोनों एक-दूसरे के वाहनों से बखूबी परिचित थे. दोपहर 4 बजे के दौरान चोर भुजंग की स्पेलेंडर एमएच 28 एस 6059 के पास खड़ा दिखा. वहीं परिसर स्थित होटल में बैठा अशोक की नज़र उस पर पड़ी. थोड़ी देर बाद चोर ने गाड़ी का लॉक व वायरिंग काट कर दुपहिया लेकर भागने का प्रयास किया. अशोक ने उसे रोक लिया. वहीं खड़े अन्य कर्मचारी चोर से पूछताछ की और उसके पास बैग की तलाशी ली जिसमें कोरा नंबर प्लेट, वायर कटर, चाभी के गुच्छे आदि मिले. जिसके बाद चोर की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम सैलानी शाह कदर शाह शेगाव निवासी बताया. पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement